Home » पेट्रोल उड़ेलकर प्रिंसिपल को जिंदा जलाने का प्रयास
देश

पेट्रोल उड़ेलकर प्रिंसिपल को जिंदा जलाने का प्रयास

मध्यप्रदेश। मार्कशीट जारी करने में देरी होने से नाराज पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल के उपर पेट्रोल उड़ेलकर जिंदा जलाने का दुस्साहस किया है। घटना में महिला प्रिंसिपल के 75 से 80 फीसदी झुलस जाने से हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को अंजाम देने वाला पूर्व छात्र भी 40 फीसदी झुलस गया है। यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के सिमरोल के बीएम फार्मेसी कॉलेज परिसर में सोमवार शाम करीब 4 बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिमरोल के बीएम फार्मेसी कॉलेज परिसर में सोमवार की शाम करीब 4 बजे प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा काम खत्म कर घर जाने के लिए निकल रही थी। इसी दौरान कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष मार्कशीट जारी करने में देरी को लेकर बहस करने लगा। इसके बाद गुस्साए छात्र ने अपने पास रखे पेट्रोल को प्रिंसिपल की उपर उड़ेलकर आग के हवाले कर दिया। आग बुझाने के लिए कोई पहुंच पाता इससे पहले ही विमुक्ता शर्मा काफी झुलस गई थीं। घटना में छात्र आशुतोष भी झुलसा है। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल दाखिल कराया गया है जहां उसका ईलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कुछ माह पहले भी कॉलेज के एक दूसरे स्टॉफ पर चाकू से हमला किया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।