Home » ऑस्ट्रेलिया ने युद्धाभ्यास के लिए भेजे अपने विमान, 13 तक चलेगा ‘तरंग शक्ति’ का दूसरा चरण
देश राजस्थान

ऑस्ट्रेलिया ने युद्धाभ्यास के लिए भेजे अपने विमान, 13 तक चलेगा ‘तरंग शक्ति’ का दूसरा चरण

जयपुर। ऑस्ट्रेलिया की रायल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स ने वायुसेना के ‘तरंग शक्ति-2024’ अभ्यास के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए पहली बार अपने लड़ाकू विमानों को भारत भेजा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नंबर छह स्क्वाड्रन से तीन ईए 18 जी ग्रोवर विमान, 120 वायु सैनिकों व अन्य कार्मिकों को जोधपुर भेजा गया है। देश के सबसे बड़े बहुपक्षीय वायु अभ्यास का दूसरा चरण 30 अगस्त से 13 सितंबर तक वायुसेना स्टेशन जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत के साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, श्रीलंका, यूएई, जापान और सिंगापुर भाग ले रहे हैं। मंगलवार को सुखोई 30 एसकेआई के साथ अमेरिका के ए 10 और तेजस के साथ ऑस्ट्रेलिया के ईए 18 ने अपने जौहर दिखाए।

लड़ाकू विमान दिखा रहे अपनी ताकत

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक रायल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स ने अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ में भागीदारी के लिए भारत में लड़ाकू विमानों की पहली तैनाती की है। अभ्यास में भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर एवं तेजस जैसे विमान तो अमेरिका की ओर से ए 10 थंडरबोल्ट, ग्रीक से एफ 16 फाइटिंग फाल्कन, जापान से मित्सुबिशी एफ 2 सहित दूसरे देशों के विमान साथ मिलकर एयर टू एयर व एयर टू ग्राउंड आपरेशन में क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।