Home » लैण्डस्लाइड और बारिश से बद्रीनाथ मार्ग बंद, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, ये भी कहा…
देश

लैण्डस्लाइड और बारिश से बद्रीनाथ मार्ग बंद, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, ये भी कहा…

देहरादून। इन दिनों मानसून पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक अपना असर दिखा रही है। उत्तराखं में मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। लामबगढ़ में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे अवरूद्ध हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज 2 जुलाई को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने देहरादूर, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और चमोली में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ब्रदीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास सड़क पर लगातार पत्थर और मलबा गिरने से रूट बार-बार बाधित हो रहा है।
लगातार हो रही बारिश को को देखते हुए पुलिस की ओर से यात्रियों से सावधानी के साथ यात्रा करने की अपील की जा रही है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने देहरादूर सचिवालय में 24 विभागों के साथ मीटिंग की है, जिसमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी शामिल है। मानसून में भारी बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।