जम्मू कश्मीर। पहलगाम में आतंकी कार्रवाई में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिलने के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष है। इस बीच भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान सरकार के सरकारी हैंडल पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि मंगलवार 22 अप्रैल की दोपहर को कुछ आतंकियों ने भारत का स्विटजरलैंड कहे जाने वाले बैसारन में पर्यटकों पर हमला कर दिया था। पहलगाम से कुछ ही दूरी पर मौजूद यह बैसारन में आतंकवादियों ने पर्यटकों का नाम और धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी।
आतंकवादियों ने चुन-चुन कर हिंदू पर्यटकों को ही गोली मारी। इस आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले में दो आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने के सुबूत मिले हैं। इस बीच सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने सिंधु जल समझौते पर भी फिलहाल रोक लगा दी है। कल शाम पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने यह फैसला लिया।
इधर देश में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल को बंद कर दिया गया है। यही नहीं पाकिस्तानी दूतावास में भारतीय सलाहकारों को भी तुरंत प्रभाव से हटा लिया गया है।