Home » जून माह में इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद, 2000 के नोट बदलने से पहले जाने हालिडे डेट
देश

जून माह में इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद, 2000 के नोट बदलने से पहले जाने हालिडे डेट

(कोरबा टूडे स्टूडियो)। हाल ही में नोटबंदी का ऐलान के बाद अब तक ज्यादातर लोग 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करवाने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं। उनके लिए यह खबर जरुरी साबित हो सकती है, क्योंकि जून के महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।आरबीआई की सूचना के अनुसार जून 2023 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें छः दिन का अवकाश चार रविवार और दो शनिवार भी शामिल है। दो हजार के नोट बदलवाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 30 सितंबर 2023 तक का वक्त दिया है। अगर आपके पास भी दो हजार के नोट हैं और उसे बदलना चाहते हैं तो जून माह में बैंक अवकाश की यह सूची आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। आइए देखते हैं जून माह में बैंकों में अवकाश की पूरी सूची।
बैंकों में अवकाश की सूची02 जून 2023- शुक्रवारः तेलंगाना स्थापना दिवस, इस अवसर पर तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.04 जून 2023- रविवारः साप्ताहिक अवकाश के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.10 जून 2023- शनिवारः दूसरे शनिवार के कारण सम्पूर्ण भारत में बैंक बंद होंगे.11 जून 2023- रविवारः रविवार के कारण समस्त बैंक बंद रहेंगे.14 जून 2023- बुधवारः पाहिली राजा इस उत्सव के उपलक्ष्य में उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे.15 जून 2023- गुरुवारः राजा संक्रांति और वाईएमए डे के अवसर पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.18 जून 2023- रविवारः रविवार के समस्त बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.20 जून 2023- मंगलवारः रथ यात्रा के उपलक्ष्य में मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.24 जून 2023- शनिवारः चौथे शनिवार के कारण देश के समस्त बैंकों में अवकाश रहेगा.25 जून 2023- रविवारः रविवार का साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे.26 जून 2023- सोमवारः खर्ची पूजा के उपलक्ष्य में केवल त्रिपुरा के बैंकों में अवकाश रहेगा.29 जून, 2023- गुरुवारः बकरी ईद के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।30 जून, 2023- शुक्रवारः रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.—-

Search

Archives