Home » सीमा की भारत में एंट्री पर बड़ा एक्शन: नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के दो जवान सस्पेंड
देश

सीमा की भारत में एंट्री पर बड़ा एक्शन: नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के दो जवान सस्पेंड

दिल्ली। सीमा हैदर मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। एसएसबी के दो जवानों पर गाज गिरी है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसमें एक इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल शामिल है। सीमा हैदर मामले में अभी भी जांच जारी है। सीमा हैदर के पास मिले पासपोर्ट पाकिस्तानी एंबेसी जांच के लिए भेजे गए हैं।

नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के एक इंस्पेक्टर और एक जवान को निलंबित कर दिया है। दोनों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। जांच में एसएसबी ने दोनों को दोषी पाया था। सीमा अपने चार बच्चों के साथ इसी रास्ते से नेपाल बॉर्डर पार करके भारत में दाखिल हुई थी और फिर ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। खबर के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को निलंबित किया गया है, क्योंकि 13 मई को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले सिद्धार्थ नगर में यात्री वाहन की जांच इन्हीं दोनों के द्वारा की गई थी, जिसमें सीमा अपने चार बच्चों के साथ सवार थी।

सूत्रों ने मुताबिक, एसएसबी इंस्पेक्टर और जवान को सीमा हैदर मामले की पूरी जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ पूर्ण अदालती जांच प्रक्रिया शुरू होगी और उस दिन (13 मई) ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मियों की भूमिका के अलावा, घटना के उन सभी पहलुओं की अब जांच की जाएगी, जो शुरुआती जांच के दौरान शामिल नहीं थे।