Home » जोर का झटका धीरे से, एलपीजी के दामों में बेतहाशा वृद्धि
देश

जोर का झटका धीरे से, एलपीजी के दामों में बेतहाशा वृद्धि

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में एलपीजी के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने से लोगों को जोर का झटका धीरे से लगा है। रसोई गैस के दाम बढ़ जाने से लोगों का घरेलू बजट भी बिगड़ गया है। बांग्लादेश में घरेलू गैस की कीमत 22.15 रूपए प्रति किलो से बढ़ाकर 124.85 रूपए कर दी गई है। स्थानीय समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी ढाका में बांग्लादेश उर्जा नियामक आयोग ने एक बयान में गैस की कीमतों में बढोत्तरी की घोषणा की। गुरूवार शाम 6 बजे से नई दर को लागू कर दिया गया है। जनवरी में 12 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 1232 रूपए थी जो वर्तमान में बढ़कर 1498 रूपए हो गई है। बिजली, उर्जा और खनिज संसाधन मंत्री नसरूल हामिद का कहना है कि सरकार प्रत्येक माह बिजली, उर्जा की कीमतों को समायोजित करने की योजना पर काम कर रही है।

Search

Archives