Home » बड़ी सफलता: 8.50 करोड़ रूपए मूल्य के सोने के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
देश

बड़ी सफलता: 8.50 करोड़ रूपए मूल्य के सोने के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता। साउथ बंगाल फ्रंटियर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम की संयुक्त कार्रवाई ने सोने की एक बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया गया। टीम ने 8.50 करोड़ रूपए मूल्य के सोने के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है।

रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सूचना के आधार पर टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। विजयपुर नामक गांव में एक घर से कुल 106 सोने के बिस्किट जप्त किए गए और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि जप्त किए गए सोने के बिस्किट का कुल वनज 14.296 किलोग्राम है जिसकी भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत 8.50 करोड़ रूपए है।

दरअसल राजस्व खुफिया निदेशालय कोलकाता को सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित विजयपुर गांव में एक घर में सोना छिपा होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम की एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम को घर के अंदर कूड़े के ढेर में कपड़े में लिपटे दो बैग मिले। बैग को खोलने पर उनमें से विभिन्न आकार के कुल 106 सोने के बिस्किट बरामद हुए।

टीम ने मामले में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह सोना बांग्लादेश के नास्तिपुर गांव के रहने वाले मसूद और नसीफ नाम के तस्करों से लिया था। इसके बाद यह सोना विजयपुर गांव के तालाब के पास गेदे गांव के रहने वाले संतोष हलदर को सौंपना था, लेकिन बीएसएफ जवानों की सतर्कता को देखते हुए उन्होंने सोना घर में छिपा दिया था। जप्त सोने के साथ गिरफ्तार तस्करों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए डीआरआई टीम को सौंप दिया गया है।