Home » कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद, देहरादून लाए गए पार्थिव शरीर
देश

कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद, देहरादून लाए गए पार्थिव शरीर

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। प्रदेश के बलिदानियों रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी और टिहरी के थाती दांगल निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी के पार्थिव शरीर को मंगलवार की शाम देहरादून एयरपोर्ट लाया गया।

देहरादून एयरपोर्ट पर ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी शहीदों  को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उत्तराखंड में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व अन्य मंत्री सहित सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। कठुआ में सेना पर हुए हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों के बलिदान की सूचना पर प्रदेश में मातम पसरा हुआ है।

Search

Archives