मणिपुर में सुरक्षाबलों को एक दिन पहले बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जिरीबाम में मुठभेड़ के दौरान 10 उग्रवादी मारे गए थे। अगले ही दिन यानी मंगलवार को जिरीबाम में ही दो लोगों के शव बरामद किए गए। छह लोगों के लापता होने की खबर है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं। लापता लोगों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। आईजीपी (ऑपरेशन) आईके मुइवा ने बताया कि जिन दो मृतकों के शव बरामद हुए हैं, उनकी पहचान लैशराम बालेन और माईबाम केशो के रूप में की गई है। दोनों के शव जकुराधोर करोंग क्षेत्र में मलबे से बरामद किए गए। इस इलाके में उग्रवादियों ने सोमवार को कुछ दुकानों में आग लगा दी थी। जिरीबाम जिला प्रशासन ने क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है।