तरनतारन। तरनतारन में बीएसफ के जवानों ने पाकिस्तान से भेजा गया एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया है। टूटी हुई हालत में मिला ये ड्रोन चीन द्वारा निर्मित क्वाडकॉप्टर है। कुछ दिन पहले ऐसा ही एक ड्रोन मस्तगढ़ गांव में भी बरामद किया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप भेजने की कोशिश में लगा हुआ है।
गांव नौशेरा ढल्ला में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से भेजा गया एक चीनी ड्रोन बरामद किया है। दरअसल, बीएसफ ने गांव में एक सर्च अभियान चलाया था, जिसमें एक घर से टूटी हुई हालत में चीन द्वारा निर्मित क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया है। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बरामद किया गया ड्रोन चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर है। इसका मॉडल डीजेआई मविक 3 क्लासिक है।