Home » बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
देश

बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इंफाल। हिंसाग्रस्त मणिपुर में लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए शुक्रवार सुबह की बीएसएफ और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पहाड़ी जिला चुराचांदपुर के अंतर्गत जेन क्षेत्र चारोई खुल्लन कंबिंग ऑपरेशन चलाया, जिसमें टीम को बड़ी सफलता मिली।

इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। संयुक्त अभियान में बीएसएफ के 10 बीएन के करीब 30 जवान और अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, हिंसा के दौरान कुछ सशस्त्र बदमाशों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों और गोला-बारूद के परिवहन और डंपिंग के संबंध में पक्का खुफिया जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। इसी जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह छह बजे से करीब नौ बजे तक पहाड़ी जिला चुराचांदपुर के अंतर्गत जेन क्षेत्र चारोई खुल्लन कंबिंग ऑपरेशन चलाया, जिसमें टीम को बड़ी सफलता मिली। जानकारी के मुताबिक जहा कंबिंग ऑपरेशन चलाई गई वह स्थान 10 बटालियन बीएसएफ के टीएसी मुख्यालय लोकतक से करीब चार किलोमीर दूर है।

Search

Archives