फिरोजपुर : बी.एस.एफ. की 136 बटालियन ने पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भेजे गए हेरोइन की 3 पैकेट फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जब बीएसएफ के तैनात जवानों ने बीओपी मब्बोंके एरिया में के फेंसिंग के साथ लगते खेतों में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां पर उन्हें एक सफेद रंग का पॉलिथीन बैग मिला जिसमें से पीले रंग की टेप के साथ लपेटे हुए 3 पैकेट हेरोइन के मिले।
वहीं बीएसएफ द्वारा कब्जे में लेते कार्यवाही की जा रही है और बीएसएफ द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन किन भारतीय तस्करों द्वारा मंगवाई गई थी ।