अमृतसर। पंजाब के अमृतसर बॉर्डर पर पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है। बुधवार की मध्यरात्रि जवानों ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया। ड्रोन का उपयोग रात में नशे की तस्करी के लिए किया जा रहा था। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि रात के समय बटालियन 22 के जवान गश्त पर निकले थे। बीओपी पुल मोरां के समीप मध्यरात्रि को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ मिनटों में ही जवानों ने ड्रोन को नीचे गिरा दिया। फायरिंग के बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई। जवानों ने सर्चिंग किया तो पुल के समीप खेतों में ड्रोन टुकड़ों में मिला। जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया है। हेरोइन के साथ अफीम की भी स्मगलिंग ड्रोन के साथ एक पीले टेप से बांधा गया पैकेट बरामद हुआ है। बैग में दो पैकेट हेरोइन के बरामद किया गया हैं। जिनका तकरीबन वजन 2 किलो के करीब है। इंटरनेशनल लेवल पर इस खेप की कीमत तकरीबन 14 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं इस खेप के साथ दो और डिब्बियां में अफीम भी बरामद किया गया है।
