Home » बीएसएफ के जवानों ने पाक ड्रोन पर की फायरिंग, इलाके में सर्च अभियान हुआ शुरू
देश

बीएसएफ के जवानों ने पाक ड्रोन पर की फायरिंग, इलाके में सर्च अभियान हुआ शुरू

डेरा बाबा नानक। बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 27 बटालियन की बीओपी साधावाली पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने राष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश हो रहे भारत पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग की।

बता दें कि बीएसएफ के जवान बीओपी साधावाली पर तैनात थे और उन्होंने राष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे ड्रोन को देखा। इसके बाद उस पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी की घटना पर सोमवार की रात को उक्त पोस्टपेड जवानों ने हवाई उल्लंघन करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय ड्रोन पर फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते बीएसएफ और पुलिस के उच्च अधिकारी के अलावा पुलिस थाना डेरा बाबा नानक सहित संबंधित इलाके में पहुंचकर सर्च अभियान जलाया गया है। गौरतलब है कि शनिवार की रात को भी उक्त पोस्ट पर तैनात जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग कर नीचे फेंकने में कामयाबी हासिल की थी।

Search

Archives