बिश्राह। सीमावर्ती कस्बे अरनिया से जम्मू जाते समय कल्याणा मोड़ के पास बस 50 फुट नीचे खेत में गिरकर पलट गई। हादसे में 22 यात्री घायल हो गए। सात गंभीर घायलों को जम्मू जीएमसी रेफर किया गया है। बाकी का आरएसपुरा के उप जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बिश्नाह के सीमावर्ती कस्बे अरनिया से यात्रियों को लेकर सुपरफास्ट बस संख्या जेके 02 सीएफ 9907 सुबह आठ बजे जम्मू के लिए रवाना हुई थी। अरनिया से पांच किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि कल्याणा मोड के पास चालक तेज गति होने के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस सड़क से 50 फुट नीचे खेत में जा गिरी। बस सड़क से नीचे खेत में गिरते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। चीख सुनकर आसपास के लोगों के अतिरिक्त क्षेत्र के 10 गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अपने तौर पर बचाव कार्य करते हुए पलटी बस को सीधा किया। लोगों ने काफी मशक्कत से बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला व प्रशासन व पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पांच एंबुलेंस व स्थानीय लोगों के निजी वाहनों से सभी घायलों को आरएस पुरा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच यात्रियों की गंभीर हालत देखते हुए जीएमसी जम्मू रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बीएमओ बिश्नाह डा. शमीम चौधरी, डा. रोहित कुमार मेडिकल टीम के साथ मौके पर मौके पर पहुंचे। कुछ घायलों को मौके पर ही उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इस मौके पर घटना स्थल पर मौजूद कूल पंचायत के पूर्व सरपंच सुभाष सैनी ने हादसे की वजह प्रशासन की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि जहां पर सड़क हादसा हुआ है, वहां एक सिंगल पुल है, जबकि सड़क डबल है। प्रशासन से यहां पुल बनाने की मांग कई बार की गई, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो। सिर्फ इतना ही नहीं, करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाला पुल मंजूर भी हुआ पर अभी तक उस पर कोई काम नहीं शुरू हुआ। अगर यहां पुल बना होता तो यहां हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है कि यहां तंग पुल को डबल बनाया जाए, नहीं तो हादसे रुकेंगे नहीं।