तमिलनाडु। रानीपेट के पास मेलमारुवथुर में तीर्थयात्रा से लौट रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की बस के एक लॉरी से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, 35 लोगों को गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कर्नाटक के कोलार जिले के मुआंग क्षेत्र के सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने मेलमारुवथुर के अधिपरशक्ति मंदिर में माला पहनाई, चार बसों में मंदिर गए, दर्शन किए और बुधवार रात को घर लौट आए। रात करीब 12 बजे रानीपेट जिले के चिपकोट इलाके में चेन्नई-चित्तूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस ने मिट्टी ले जा रहे एक लॉरी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। तभी, अप्रत्याशित रूप से, श्रद्धालुओं की बस की टक्कर आंध्र प्रदेश से सब्जियां ले जा रही एक ईचलर वैन से हो गई। मिट्टी से भरा ट्रक भी बस के पिछले हिस्से से टकरा गया, जिससे तीनों वाहन सडक़ किनारे खाई में पलट गए।
इस भीषण दुर्घटना में आयशर वैन के चालक मंजूनाथन (30), क्लीनर शंकर (32), कृष्णप्पा (65) और सोमा शेखर (30) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार महिलाओं समेत 35 से अधिक लोगों को गंभीर रूप से घायल होने के कारण बचा लिया गया, जिनका इलाज वल्लाजा सर कारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में चल रहा है। रानीपेट जिले के एसपी विवेकानंद शुक्ला ने व्यक्तिगत रूप से दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना की जांच की। सिबकट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। पुलिस क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने और यातायात को सुचारू करने का काम कर रही है।