Home » बिना एफआईआर के बुलाया चौकी, रचा हनीट्रैप का षड्यंत्र, मामले में शामिल एएसआई निलंबित
देश

बिना एफआईआर के बुलाया चौकी, रचा हनीट्रैप का षड्यंत्र, मामले में शामिल एएसआई निलंबित

कैथल। कैथल के गांव धनौरी में एक शख्स ने हनीट्रैप मामले में फंसकर तीन लाख रुपये गवां दिए। मामले की शिकायत डीएसपी से करने पर संगतपुरा चौकी इंचार्ज की भी भूमिका संलिप्त पाई गई, जिसके बाद एएसआई को निलंबित कर दिया गया। मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले में एसपी उपासना ने संगतपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई अनवर को निलंबित करके विभागीय जांच शुरू कर दी है। अगर अन्य पुलिस कर्मचारी भी इसमें शामिल पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी। दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली महिला के साथ मिलकर समझौते के नाम पर लाखों रुपये की मांग शिकायतकर्ता गांव धनौरी निवासी कुलदीप से की गई थी। कुलदीप ने डीएसपी हेड क्वार्टर उम्मेद सिंह को शिकायत दी थी कि इस षड्यंत्र में कई पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। उसके पास संगतपुरा चौकी से एक पुलिस कर्मी की कॉल भी आई थी।

प्रार्थी ने कहा कि उसके खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं और आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। अगर समझौता चाहते हो तो जल्दी से संगतपुरा चौकी में आ जाओ। जब वह गांव धनौरी के सरपंच के साथ चौकी में गया तो ना तो हमें कोई शिकायत दिखाई गई और ना ही कोई एफआईआर दर्ज की गई थी। वहां महिला से समझौते के नाम पर छह लाख रुपये मांगे गए थे। इससे पहले बिना एफआईआर दर्ज किए ही 16 नवंबर को उसे घर से गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की गाड़ी भी भेजी गई थी।

चौकी इंचार्ज निलंबित

शिकायतकर्ता ने शिकायत में वह फोन नंबर भी लिखा था, जिससे उसके पास कॉल आई थी। इस मामले को लेकर महिला और एक अन्य युवक की बातचीत की ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। एसपी उपासना ने बताया कि मामले में शिकायत आने और गंभीर आरोपों के चलते प्राथमिक तौर पर संगतपुरा चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच में अगर अन्य पुलिस कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Search

Archives