Home » मौसम में बदलाव : यहां बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत
देश

मौसम में बदलाव : यहां बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

गुजरात। अचानक मौसम बदलने का असर गुजरात के कई इलाकों में भी दिखा। बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। फसलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को राज्य में तूफान के साथ बड़े पैमाने पर बेमौसम बारिश हुई। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने के अलावा फसलों को भारी नुकसान होने की खबर है।

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में देश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बारिश की आशंका के साथ कुछ शहरों में ठंड बढ़ने के भी आसार हैं। IMD ने बताया है कि उत्तराखंड में 28 नवंबर को बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते से ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसीं 41 मजदूरों की जिंदगियों पर भी खतरा मंडराने लगा है।