Home » स्टॉक मार्केट में निवेश कराकर मुनाफे का दिया लालच, ठगे 46.20 लाख रुपये
देश

स्टॉक मार्केट में निवेश कराकर मुनाफे का दिया लालच, ठगे 46.20 लाख रुपये

फरीदाबाद। साइबर ठगों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। पढ़े-लिखे लोग भी इनके झांसे में आ रहे हैं। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि किसी अन्जान की बातों पर विश्वास न करें। आनलाइन निवेश न करें। पहले मामले की पूरी जांच कर लें। लेकिन लोग फिर भी लगातार शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है।

ताजा मामला ग्रेटर फरीदाबाद का है। यहां एक बुजुर्ग से स्टॉक मार्केट में निवेश कराकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इस चक्कर में बुजुर्ग ने 46 लाख 20 हजार रुपये गंवा दिए। मामले की सूचना पर साइबर थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-82 में रहने वाले एक बुजुर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें फेसबुक पर एक लिंक दिखाई दिया। उस पर क्लिक किया तो उसे एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में अन्य काफी लोग जुड़े थे।

मोटा मुनाफा का दिया झांसा

ग्रुप से जुड़े लोग आपस में चैट पर बात करते थे और बताते थे कि उन्हें किस तरह मोटा मुनाफा हो रहा है। यह देख उन्होंने भी निवेश करने की इच्छा जाहिर की। 18 जनवरी को उन्होंने दो लाख रुपये निवेश किए। उन्हें बताया गया कि पैसे निवेश करने पर फायदा हो रहा है। ऑनलाइन उन्हें फायदा होते दिखाया भी गया था। इसके बाद और पैसे निवेश करता चला गया। जब कुछ पैसे वापस मांगे तो आरोपित तरह-तरह का बहाना बनाने लगे। कहने लगे कि पैसा निकालने के लिए और निवेश करना होगा। वह समझ चुके थे कि उनके साथ ठगी हो रही है। लेकिन जब तक 46 लाख 20 हजार रुपये गंवा चुके थे।

Search

Archives