Home » चेन्नई एयरपोर्ट बंद, इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें रद्द, अबू धाबी- चेन्नई फ्लाइट डायवर्ट
देश

चेन्नई एयरपोर्ट बंद, इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें रद्द, अबू धाबी- चेन्नई फ्लाइट डायवर्ट

चेन्नई। फेंगल चक्रवात आज शनिवार, (30 नवंबर) की रात पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों से टकराएगा। तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। चेन्नई एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया है।

एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि अबू धाबी से चेन्नई आ रही इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण बेंगलुरु डायवर्ट कर दिया गया।

महाबलीपुरम के पास होगा लैंडफॉल

चक्रवात महाबलीपुरम के पास होगा। मौसम विभाग (आईएमडी) ने 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। साइक्लोन लैंडफैल (साइक्लोन लैंडफॉल ) के पहले तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश शुरू हो गई है। सरकार ने तीन दिन के लिए पूरे राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है।

फेंगल चक्रवात का असर आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी हो सकता है। इन राज्यों ने भी अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है। राहत बचाव के लिए तमिलनाडु सरकार ने दो टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 जारी किया है। इसके साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर 9488981070 भी जारी किया गया है। बोट, मोटर पंप, जनरेटर जैसी जरूरी मशीनों को आपदा से निपटने के लिए तैयार रखा गया है।

Search

Archives