इंदौर । कुएं और बावड़ियों को चिह्नित किया जाए। जहां भी खुले बोरवेल दिखे, तुरंत कार्रवाई की जाए। इंदौर जैसा हादसा फिर न हो।
ये निर्देश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कुएं और बावड़ियों को लेकर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर के स्नेह नगर (पटेल नगर) में राम नवमी को हवन के दौरान स्लैब टूटने से कई लोग बावड़ी में गिर गए थे। इस दौरान 36 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि कहीं भी खुले बोरवेल दिखे तो तुरंत कार्रवाई करें। इंदौर जैसा हादसा दोबारा नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में हुए बावड़ी हादसे में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी विवाद में घिरे हुए हैं। रहवासियों का कहना है कि जब निगम मंदिर और बावड़ी का अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचा था तो लालवानी के हस्तक्षेप के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी थी।
बावड़ी हादसे के बाद इंदौर नगर निगम ने भी अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी शामिल हुए थे। उन्होंने निगम की सूची में दर्ज 629 कुओं और बावड़ियों का सर्वे कराने के निर्देश दिए।
