बेंगलुरू। दुनियाभर को दहला देने वाला कोविड- 19 महामारी के बाद एचएमपीवी नाम के वायरस ने चीन में दस्तक दी। अब भारत में इसका पहला मामला सामने आया है। बेंगलुरू के एक अस्पताल में आठ महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक एचएमपीवी वायरस का पहला मामला बेंगलुरू में सामने आया हैं लेकिन इसके बारे में सटीक जानकारी आनी बाकी है। जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है। बेंगलुरू के एक अस्पताल में आठ महीने क बच्चे में एचएमपीवी वायरस डिटेक्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है। एक निजी अस्पताल में इस मामले की रिपोर्ट आई है। निजी अस्पताल की इस रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा है।
बच्चे में क्या था लक्षण
बेंगलुरू में एक 8 माह के बच्चे में हयूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पता चला है। जिसे लगातार बुखार के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नियमित रक्त परीक्षण के दौरान वायरस की पुष्टि हुई। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभग ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन विभाग के सूत्रों ने बताया कि वे वायरस के प्रकारका पता लगाने के लिए नमूने पुणे भेजेंगे। साथ ही 8 माह के बच्चे का चीन की यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। भारत में पाया गया, एचएमपीवी वायरस अलग है। हालांकि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि चीन में रिपोर्ट किए गए वायरस और यहां पाए गए स्ट्रेन संबंधित है या नहीं, हमें टिप्पणी करने से पहले पुष्टि की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि एचएमपीवी आम तौर पर बच्चों में ही डिटेक्ट होता है। सभी फ्लू सैंपल में से 0.7 फीसदी एचएमपीवी के होते हैं। इस वायरस का स्ट्रेन क्या है, अभी पता नहीं चल पाया है। इधर दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने वायरस से जुड़ी चुनौतियां से निपटने के लिए एडवायजरी जारी की है।