आरा। बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को देर शाम एक मोबाइल के लिए बदमाशों ने नौंवी कक्षा के छात्र को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। छात्र ऋतिक ठाकुर अपने घर से आरा सदर अस्पताल से दवा लेने के लिए गया था।
आरा के उदवंतनगर थाना अंतर्गत आरा-सासाराम रेलखंड पर भेलाई रेलवे क्रॉसिंग के समीप बदमाशों ने गुरुवार की शाम मोबाइल छीनने के दौरान चलती ट्रेन से एक किशोर को बाहर फेंक दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी किशोर 17 वर्षीय ऋतिक ठाकुर सिकरहटा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी रामजी ठाकुर का पुत्र है। वह नौंवी कक्षा का छात्र है। ऋतिक के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। इधर, घायल ऋतिक ठाकुर ने बताया कि एक माह पूर्व उसका एक हाथ टूट गया था, जिसका इलाज उसने सदर अस्पताल में कराया था।
गुरुवार को ऋतिक ठाकुर आरा सदर अस्पताल दवा लेने के लिए आया था। दवा लेने के बाद वह सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से वापस पीरो लौट रहा था। उसी दौरान भेलाई रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन में पहले से मौजूद चार की संख्या में बदमाश मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने मोबाइल छीनकर उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस हादसे में जख्मी छात्र को काफी गंभीर चोटें आईं हैं।