बंगलूरू। कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी को चार दिन बाद भी नहीं पकड़ा जा सका है। कर्नाटक पुलिस के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इस मामले को संभाल लिया है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कैबिनेट मंत्रियों को धमकी भरे ईमेल आए हैं। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस मेल में आगे कहा गया, “हम तुम्हें एक और ट्रेलर दिखाना चाहते हैं। हम अंबारी उत्सव बस में ब्लास्ट करेंगे। हम सोशल मीडिया पर अपनी मांग उठाएंगे और तुम्हें भेजे ईमेल के स्क्रीनशॉट डालेंगे। अगले धमाके के बाद हम ही जानकारी ट्वीट करेंगे।”