Home » बाल-बाल बचे सीएम भगवंत मान, उफनती नदी में मोटर वोट पलटने से बची, वीडियो हुआ वायरल
देश

बाल-बाल बचे सीएम भगवंत मान, उफनती नदी में मोटर वोट पलटने से बची, वीडियो हुआ वायरल

जालंधर। पंजाब के सीएम भगवंत मान जालंधर में एक हादसे का शिकार होने से बच गए। रविवार को सीएम मान पंजाब में भारी बारिश से बाढ़ जैसे पैदा हुए हालात का जाजता लेने जालंधर पहुंचे हुए थे। दौरा करने को लेकर सीएम एक नाव पर सवार होकर उफनती नदी को पार कर रहे थे। इसी बीच नदी में उफान के चलते नाव (मोटर बोट) डगमगा गई। नदी में वोट पलटने से बच गई।

हालांकि नाव चलाने वाले ने कुछ ही क्षण में नाव के संतुलन को फिर से बना लिया। हालांकि बताया जा रहा है कि मोटर बोट में जरूरत से ज्यादा लोग सवार हो गए थे, जिस वजह से पानी में कुछ दूर चलते ही बोट ने काला धुंआ छोड़ना शुरू कर दिया था। तभी मोटर मोटर बोट हिचकोले खाने लगी।

Search

Archives