Home » लता मंगेशकर और उनके परिवार पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, परिवार को बताया ‘लुटेरों का गिरोह’
देश

लता मंगेशकर और उनके परिवार पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, परिवार को बताया ‘लुटेरों का गिरोह’

कांग्रेस नेता ने दिग्गज दिवंगत सिंगर भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला है।  कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि मंगेशकर परिवार ‘लुटेरों का गिरोह’ है, जिसने कभी समाज का कोई भला नहीं किया।  उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य दलों ने आपत्ति दर्ज की है।

विजय ने यह बयान 10 अप्रैल को दिया था, जिसका वीडियो अब सामने आने के बाद बवाल मच गया है। वडेट्टीवार की यह टिप्पणी पुणे में एक गर्भवती महिला की मौत से उपजे विवाद के बाद आई है, जिसे शहर के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया गया था। पीटीआई के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य अमित गोरखे के निजी सचिव की पत्नी तनीषा भिसे को कथित तौर पर 10 लाख रूपए की एडवांस राशि जमा न कर पाने पर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया था। इसके बाद तनीषा को एक अन्य अस्पताल ले जाया गया था,  जहां जुड़वां बच्चियों को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई थी।

वडेट्टीवार ने कहा, ‘मंगेशकर परिवार मानवता पर कलंक है। वह लुटेरों का गिरोह है। क्या आपने कभी सुना है कि उन्होंने समाज की भलाई के लिए दान दिया हो? सिर्फ इसलिए कि वे अच्छा गाते हैं, उनकी सराहना की जाती है। जिस व्यक्ति ने अस्पताल के लिए जमीन दान की, उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया। फायदे के लिए धर्मार्थ अस्पताल शुरू करने और गरीबों को लूटने का काम बंद होना चाहिए।’ हालांकि कांग्रेस नेता के आरोप पर मंगेशकर परिवार की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

महाराष्ट्र सरकार ने तनीषा की मौत से जुड़े मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी, जिसने अस्पताल पर उन मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, जो धर्मार्थ अस्पतालों को आपातकालीन मामलों में अग्रिम भुगतान मांगने से रोकते हैं।

Search

Archives