मसूरी। विवादों में घिरी महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हालात यह है कि पूजा की नौकरी खतरे में पड़ गई है। चारों तरफ से घिरने के बाद आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने अब नया दांव खेला है। उन्होंने पुणे डीएम सुहास दिवासे पर परेशान करने का आरोप लगाया है। यहां तक कि उन्होंने वासिम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। जांच के बहाने उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। एक दिन पहले ही पुलिस की टीम पूजा खेडकर के घर पहुंची थी और उनसे लंबी पूछताछ भी की थी।
इधर विवादों में घिरने के बाद उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द कर दिया है। इसके साथ ही एकेडमी ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर भी जारी किया है। इसके अलावा एकेडमी ने महाराष्ट्र सरकार को भी इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित किया गया है।
एकेडमी द्वारा पूजा खेडकर को जारी आदेश में कहा गया है, “आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है। अतः आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है। एकेडमी का पत्र इसके साथ संलग्न है। आपको यथाशीघ्र, किन्तु किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई, 2024 के बाद एकेडमी में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है।
मां और पिता की पुलिस कर रही तलाश
पुलिस पूजा खेडकर की मां मनोरमा और पिता प्रवीण खेडकर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों पर कथित तौर पर एक किसान को धमकाने का आरोप है। वाशिम पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा और दिलीप का पता लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। थाना अपराध शाखा की मदद से दोनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूजा की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर फरार हैं और उनका फोन स्विच ऑफ है। ट्रेनी आईएएस पूजा की मां का पिस्तौल लहराते हुए किसानों को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
गलत दिव्यांग और ओबीसी सर्टिफिकेट देने का आरोप
पूजा खेडकर पर गलत तरीके से संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने का आरोप है। उन्होंने खुद को कई शारीरिक समस्याएं होने का दावा किया था। आईएएस पूजा खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग में अपने कई चिकित्सीय प्रमाण पत्र जमा किए थे, जिनमें से एक प्रमाण पत्र में उन्होंने आंखों में परेशानी बताई थी, जिसकी वजह से उन्होंने देखने में थोड़ी समस्या होने का दावा किया था। आईएएस अधिकारी ने खुद को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर वर्ग से संबंधित बताया था, लेकिन उनकी संपत्ति और उनके पिता की संपत्ति को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसके बाद उनके इस दावे पर भी शंका जाहिर की जा रही है।
किसानों को रिवाल्वर दिखाकर धमकाने का वीडियो
बता दें कि पूजा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वह हाथ में मां मनोरम खेडकर की बंदूक लहराते हुए कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं। वीडियो 2023 का बताया जा रहा है। मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि वह जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमका रही है।