Home » हादसे के बाद पहली बार बालासोर पहुंची कोरोमंडल एक्सप्रेस
देश

हादसे के बाद पहली बार बालासोर पहुंची कोरोमंडल एक्सप्रेस

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन सहित तीन गाड़ियों की टक्कर में 270 से ज्यादा यात्रियों की जान चली गई। वहीं, हादसे के बाद एक बार फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी पर लौट चुकी है। हादसे के बाद पहली बार कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर स्टेशन पहुंची।
कोरोमंडल एक्सप्रेस के बालासोर स्टेशन पहुंचे ही यात्रियों के चेहरे खिल उठे, वहीं मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। ओडिशा रेल हादसे के बाद पटरियों की मरम्मत की गई और उन पर दोबारा ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है। वहीं, कुछ यात्रियों में दोबारा शुरू हुई कोरोमंडल गाड़ी में सफर करने से डरते भी नजर आए। हादसे के बाद ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटा दिया गया है। क्षतिग्रस्त डिब्बों के सामने ग्रीन नेट लगा दिया गया है, ताकि गुजरने वाली ट्रेन के यात्रियों के मन में किसी प्रकार का भय न रहे।