Home » कोरोना विस्फोट : बीते 24 घंटे में कोरोना के 429 नए मामले, चिकित्सा विशेषज्ञों ने ये कहा…
देश

कोरोना विस्फोट : बीते 24 घंटे में कोरोना के 429 नए मामले, चिकित्सा विशेषज्ञों ने ये कहा…

नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कल यानी रविवार को कोरोना के 429 नए मामले सामने आए हैं। पिछले आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.9 प्रतिशत हो गई है। सनद रहे कि एक दिन पहले यानी शनिवार को कोरोना के 416 नए मामले सामने आए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 14.37 फीसदी दर्ज की गई थी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में 879 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 87 मरीज एडमिट है जिनका ईलाज जारी है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का नया XXB.1.16 वैरिएंट संक्रमण में उछाल ला सकता है। विशेषज्ञों ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, यथोचित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही टीकों की बूस्टर डोज जरूर लगा लेनी चाहिए।

Search

Archives