Home » देश का पैसा पूंजीपतियों को देकर बर्बाद किया जा रहा है ससंद में उठाएंगे मुद्दा: मल्लिकार्जुन खड़गे
देश

देश का पैसा पूंजीपतियों को देकर बर्बाद किया जा रहा है ससंद में उठाएंगे मुद्दा: मल्लिकार्जुन खड़गे

नेशनल डेस्क: आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में सबसे पहले  देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस ने सत्र शुरू होने पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सत्र में हमें कई मुद्दे उठाने हैं। महंगाई-बेरोजगारी के अलावा देश का जो पैसा कुछ पूंजीपतियों को देकर बर्बाद किया जा रहा है उसका मुद्दा भी हम उठाएंगे। चीन को लेकर विदेश नीति का मुद्दा जो हमने पिछली बार उठाया था उसे हम इस बार भी उठाएंगे। इसके अलावा जो विपक्ष ने सर्वदलीय दल की बैठक में बातें उठाईं हैं उसे लेकर भी सब मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने जिन पार्टियों को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया था उन्होंने जवाब दिया लेकिन मौसम खराब होने की वजह से बहुत से लोग नहीं पहुंच सके, बहुत लोग एयरपोर्ट जाकर लौटे हैं।

Search

Archives