पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां घरेलू विवाद में कोर्ट में स्टेनो के रूप में कार्यरत एक पति ने अपनी पत्नी की कैंची से मारकर हत्या कर दी। सबसे बड़ी बात इस कृत्य का पति ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसको वायरल भी कर दिया, जिसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया, उस वक्त उसका 5 वर्षीय बच्चा भी मौजूद था। पुलिस ने बताया कि पत्नी का नाम ज्योति शिवदास गीते है। फिलहाल चंदन नगर पुलिस ने आरोपी पति शिवदास तुकाराम गीते को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार सुबह घर पर हुई। शिवदास गीते मूल रूप से बीड का रहने वाला है। वह कोर्ट में स्टेनो के तौर पर काम करता है और खराड़ी इलाके में किराए पर रहता है। आए दिन घरेलू कारणों से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था।
बुधवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद शिवदास ने घरेलू कैंची से ज्योति की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पति शिवदास को यह भी शक था कि उसकी पत्नी उसकी संपत्ति हड़प लेगी। इसी शक के चलते उसने ज्योति की हत्या कर दी। फिलहाल मामले में आगे की जांच खराडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण द्वारा की जा रही है, वहीं, ज्योति गीता का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और उसके पैतृक गांव भेज दिया गया है।