इंफाल। मणिपुर के सीआरपीएफ (CRPF) शिविर में एक जवान ने कथित तौर पर गोलियों से अपने दो सहयोगियों की हत्या की और 8 अन्य को घायल किया। इसके बाद जवान ने आत्महत्या कर ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल में हुई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर में आज रात 8:20 बजे हवलदार संजय कुमार ने कथित तौर पर गोली चलाकर एक कांस्टेबल और एक उप-निरीक्षक की हत्या की। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।