Home » 20, 23 और 24 फरवरी को 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, चक्रवाती हवा से बदलेगा मौसम
देश

20, 23 और 24 फरवरी को 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, चक्रवाती हवा से बदलेगा मौसम

नेशनल डेस्क। बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान के प्रभाव से देश के कई राज्यों में मौसम का रुख बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस तूफान के कारण पूर्वोत्तर भारत समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। अगले सात दिनों तक देष के कई हिस्सों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सर्कुलेशन का असर नागालैंड और आसपास के इलाकों में 1.5 किमी की ऊंचाई तक देखा जा रहा है। इससे 19 फरवरी को असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 21 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी

– पूर्वोत्तर भारतः अरुणाचल प्रदेष, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी।
– उत्तर भारतः हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
– पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपीः इन राज्यों में 19-20 फरवरी को भारी बारिश हो सकती है।
– बिहारः 23 और 24 फरवरी को 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है।
– झारखंडः कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
– पश्चिम बंगालः राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली और यूपी का मौसम कैसा रहेगा?

-दिल्लीः बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी।
– पश्चिमी यूपीः 20 फरवरी को कुछ इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान के संयुक्त प्रभाव से आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।

Search

Archives