Home » उत्तराखंड में डेंजर एडवेंजर : 4 ट्रैकर्स ने तोड़ा दम, भटक गए थे रास्ता, सदमे में परिजन
देश

उत्तराखंड में डेंजर एडवेंजर : 4 ट्रैकर्स ने तोड़ा दम, भटक गए थे रास्ता, सदमे में परिजन

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में डेंजर वाले एडवेंजर के चक्कर में चार ट्रैकर्स की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, भारी बर्फबारी में फंसे 13 अन्य ट्रैकर्स को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को मौके लिए रवाना किया। यह दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी जिले में हुआ है। सहस्त्रताल की ट्रैकिंग पर गया 22 सदस्यों वाले एक ट्रैकिंग दल के खराब मौसम के चलते रास्ता भटक जाने के कारण चार सदस्यों की मौत हो गई है।

बाकी सदस्यों के इस उच्च हिमालयी ट्रेक रुट में फंसने की सूचना है। हादसे की खबर लगते ही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ट्रैकरों को रेस्क्यू करने के लिए तत्काल मौके पर रेस्क्यू टीम में भेजे जाने को एसडीआरएफ के मुख्यालय से आग्रह किया है। स्थानीय स्तर से तत्काल रेस्क्यू दलों को रवाना करने के निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी ने इस बाबत एसडीआरएफ के कमांडेंट को पत्र भेजते हुए अवगत कराया है कि अध्यक्ष, ट्रैकिंग ऐजेन्सी, उत्तरकाशी एवं गाईड राजेश ठाकुर द्वारा कल शाम को प्रशासन को बताया कि हिमालयन व्यू ट्रैकिंग ऐजेंसी, मनेरी के द्वारा मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल गया है। जिसमें कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाईड शामिल थे। दल को गत 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रैकिंग अभियान पर रवाना करवाया गया था।

इस ट्रैकिंग दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था। इसी दौरान गत दिन अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया। सम्बन्धित ट्रैकिंग ऐजेंसी ने खोजबीन करने पर इस दल के चार सदस्यों की मौत होने की सूचना दी है। ट्रैक में फंसे अन्य 13 सदस्यों का शीघ्र रेस्क्यू किये जाने का अनुरोध किया है।

 

Search

Archives