Home » बेटी ने मोबाईल पर दी लव मैरिज की जानकारी, नाराज पिता ने शोकपत्र छपवाया और मुंडवाया सिर
देश

बेटी ने मोबाईल पर दी लव मैरिज की जानकारी, नाराज पिता ने शोकपत्र छपवाया और मुंडवाया सिर

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में एक लड़की ने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया। इससे नाराज पिता ने समाज के लोगों को एकत्र कर शोकसभा बुलाई और अपना मुंडन भी कराया। यह घटना गांव लिलोरा में हुई। पूरे इलाके में हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है।

बताया जा रहा है पिता बेटी के विवाह से इसलिए गुस्सा था, क्योंकि उसने दूसरे जाति के लड़के से शादी की। बेटी का लंबे समय से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। वाघोडिया तहसील के एक छोटे से गांव लिलोरा निवासी हसमुखभाई वालंद की बड़ी बेटी अर्पिता बी.कॉम के अंतिम वर्ष में पढ़ रही है। 12 अक्टूबर को अर्पिता ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर गांव के ही ऋत्विक भालिया नाम के युवक से शादी कर ली। इसकी सूचना अर्पिता ने पिता को 22 अक्टूबर को मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी।

बेटी की मर्जी के खिलाफ शादी करने के बाद माता-पिता टूट गए, जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया और बेटी को मृत घोषित कर शोकसभा बुलाई। उन्होंने अपनी बेटी के नाम से पहले स्वर्गीय लगाकर उसका बैनर छपवाए और अपना सिर भी मुंडवा लिया। समाज को यह भी बताया कि अब उन्हें अपनी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है और उनकी प्यारी बेटी उनके लिए हमेशा के लिए मर चुकी है।

बता दें, गुजरात सरकार ने कानून बनाया है कि माता-पिता की मर्जी के खिलाफ कोई भी प्रेम विवाह नहीं कर सकता, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। हसमुखभाई वालंद मांग कर रहे हैं कि इस कानून को जल्द लागू किया जाए, ताकि कोई भी बेटी ऐसा कदम न उठाए। बेटी के लव मैरिज से माता-पिता इतने दुखी हैं कि वो ठीक से खाना तक नहीं खा पा रहे हैं।

Search

Archives