Home » एक घर में मिली 5 लोगों की लाश, फैली सनसनी
देश

एक घर में मिली 5 लोगों की लाश, फैली सनसनी

श्रीनगर। श्रीनगर के पंदरथन इलाके में एक हैरान करने वाली घटना घटी, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। अधिकारियों के अनुसार, इस परिवार के पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे रविवार शाम को दम घुटने के कारण असमय काल के गाल में समा गए।

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार (5 जनवरी) को एक ही परिवार के 5 लोग घर में मृत पाए गए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार यह चौंकाने वाली घटना श्रीनगर के पंद्राथन इलाके में हुई, जहां एक पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पंद्राथन इलाके में किराए के मकान में रहने वाले परिवार के पांच सदस्यों की देर शाम दम घुटने से बेहोश होने के बाद मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह परिवार किराए के मकान में रह रहा था और मूल रूप से बारामूला का रहने वाला था। इस बीच, उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है, जबकि जांच शुरू कर दी गई है।

Search

Archives