केरल। कुछ दिन पहले कोट्टायम जिले में एक गैंगवार में गैंगस्टर साजन सैमुअल की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर एक बोरे में भरे और फिर उसे एक सूनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस को सैमुअल का शव रविवार को पड़ोसी इडुक्की जिले के मूलमट्टम में सागौन के एक बागान में बरामद हुआ।
इस सिलसिले में एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 47 वर्षीय सैमुअल, कोट्टायम जिले के मेलुकावु का निवासी था। सोमवार को उसका एक कटा हुआ हाथ भी बरामद किया गया। संदेह है कि 30 जनवरी को मेलुकावु थाना क्षेत्र में सैमुअल की हत्या हुई और बाद में उसका शव बोरे में भरकर ऑटो रिक्शा से मूलमट्टम पहुंचा दिया गया।