Home » गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर साजन सैमुअल की हत्या, बोरे में भरकर सूनसान इलाके में फेंका, सागौन बाड़ी में मिला शव
देश

गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर साजन सैमुअल की हत्या, बोरे में भरकर सूनसान इलाके में फेंका, सागौन बाड़ी में मिला शव

केरल। कुछ दिन पहले कोट्टायम जिले में एक गैंगवार में गैंगस्टर साजन सैमुअल की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर एक बोरे में भरे और फिर उसे एक सूनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस को सैमुअल का शव रविवार को पड़ोसी इडुक्की जिले के मूलमट्टम में सागौन के एक बागान में बरामद हुआ।

इस सिलसिले में एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 47 वर्षीय सैमुअल, कोट्टायम जिले के मेलुकावु का निवासी था। सोमवार को उसका एक कटा हुआ हाथ भी बरामद किया गया। संदेह है कि 30 जनवरी को मेलुकावु थाना क्षेत्र में सैमुअल की हत्या हुई और बाद में उसका शव बोरे में भरकर ऑटो रिक्शा से मूलमट्टम पहुंचा दिया गया।

अधिकारी का कहना है कि बदबू आने पर जब ऑटो चालक ने सवाल किया तो उसे विश्वास दिलाया गया कि यह सूअर का मांस है, जो खराब हो गया है। हालांकि, संदेह होने पर चालक ने इसकी सूचना अपने पिता को दी और उन्होंने कंजार पुलिस को सूचित किया।  इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और पुलिस को बोरे में बंद एक शव बरामद हुआ, जो कुख्यात गैंगस्टर सैमुअल का था। उसके खिलाफ हत्या समेत कई आपराधिक केस कई पुलिस थानों में दर्ज हैं। अधिकारी का कहना है कि चूंकि हत्या मेलुकावु में हुई है, इसलिए जांच वहां की पुलिस को सौंपी जाएगी।

Search

Archives