अमृतसर। पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार की सुबह जानलेवा हमला हुआ है। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में उनके ऊपर फायरिंग की गई, लेकिन वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। हमले के वक्त बादल पैर धोकर सेवा करने के लिए अंदर जा रहे थे। अचानक गोली चलने से मंदिर में अफरा-तफरी मच गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के दौरान सुखबीर सिंह बादल को तत्काल सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। सुरक्षाबलों ने स्थिति को कंट्रोल किया और सुखबीर बादल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि अकाल तख्त के द्वारा धार्मिक सजा सुनाए जाने के बाद सुखबीर बादल ने मंगलवार को अमृतसर गुरुद्वारे में सेवा कार्य किया था। इस दौरान उन्होंने बर्तन धोए और टॉयलेट साफ किया था। इस जानलेवा हमले के पीछे के कारणों और दोषियों की पहचान को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस घटना की पूरी जानकारी सामने आना बाकी है।