Home » दीपक बैज पर FIR : गुजरात की छवि बिगाड़ने का आरोप, पढ़िए पूरी खबर…
देश

दीपक बैज पर FIR : गुजरात की छवि बिगाड़ने का आरोप, पढ़िए पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज के खिलाफ गुजरात में एफआईआर दर्ज की गई है। दीपक बैज के खिलाफ गुजरात राज्‍य का नाम खराब करने का आरोप लगा है। अब इस मामले गुजरात पुलिस बड़ा एक्‍शन ले सकती है। वहीं यदि किसी राज्‍य की छवि धूमिल करने वाली पोस्‍ट झूठी पाई गई तो पीसीसी चीफ पर कार्रवाई भी हो सकती है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर गुजरात के अहमदाबाद साइबर सेल ने एफआईआर की है। आरोप है कि बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भ्रामक जानकारी दी है। मामले में अब अहमदाबाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि दीपक बैज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में एक मरीज तड़पता हुआ दिख रहा है। इसमें यह दावा किया गया है कि इस मरीज को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। बैज के द्वारा इस वीडियो पर दावा किया कि वीडियो गुजरात के एक अस्पताल का बताया। इस वीडियो की जांच की गई तो सामने आया कि यह वीडियो वास्तव में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अस्पताल का बताया जा रहा है।

मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले में पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, मुझे मीडिया के माध्‍यम से एफआईआर की सूचना मिली है। सरकार सच को दबाने का प्रयास करती आ रही है और कर रही है। छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और गुजरात में बीजेपी की सरकार है। बताया जा रहा है कि 31 अक्‍टूबर को पीसीसी चीफ ने एक पोस्‍ट किया था। जिस पोस्‍ट में गुजरात का जिक्र कर बदमान करने की साजिश की गई।

इन संगठन ने दर्ज कराई एफआईआर-  गुजरात में एक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल है। उसमें लोक रक्षक दल के एक जवान ने पीसीसी चीफ के द्वारा जारी किया गया वीडियो के माध्‍यम से गुजरात की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। लोक रक्षक दल के जवान करण नरेंद्र सिंह की शिकायत पर साइबर सेल पुलिस अहमदाबाद ने एफआईआर दर्ज की है।