मुंबई। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हीरे और सोने की बड़ी जब्ती की है। यहां कुछ लोग नूडल्स के पैकेट में हीरे और शरीर में सोना छिपाकर ला रहे थे। कस्टम विभाग ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की और 6.46 करोड़ रुपये मूल्य का हीरा और सोना जब्त किया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। एयरपोर्ट पर पकड़े गए लोग 6.815 किलो सोना साथ लाए, जिसकी कीमत 4.44 करोड़ रुपये है, वहीं 2.02 करोड़ के हीरे भी इनके पास बरामद हुए।
कस्टम्स के मुताबिक, मुंबई से बैंकॉक जा रहे एक भारतीय नागरिक को रोककर उसके ट्रॉली बैग में रखे नूडल्स के पैकेट से हीरे बरामद किए गए। बाद में उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एक विदेशी नागरिक जोकि कोलंबो से मुंबई आ रहा था, उसे सोने की सिल्लियों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने सोना अपने अंतर्वस्त्रों में छिपाए थे। इसके अलावा 10 और भारतीयों को जोकि दुबई, अबुधाबी, बहरीन, दोहा, रियाध, मस्कट, बैंकॉक और सिंगापुर से भारत आ रहे थे। उन्हें भी एयरपोर्ट पर रोका गया और उनके बैग और शरीर से करोड़ों की कीमत का सोना जब्त किया गया।