Home » ड्रिलिंग का काम रूका : आज की रात भी सुरंग की कैद में मजदूरों को गुजारनी होगी रात
देश

ड्रिलिंग का काम रूका : आज की रात भी सुरंग की कैद में मजदूरों को गुजारनी होगी रात

उत्तरकाशी। दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 मजदूरों को आज की रात भी सुरंग की कैद में ही गुजारनी पड़ेगी।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सिलक्यारा सुरंग के भीतर सभी फंसे मजदूरों को आज बाहर निकाल लिया जाएगा, रेस्क्यू अभियान जोर-शोर से जारी था कि इसी बीच ऑगर ड्रिल मशीन का बेस हिलने की वजह से फिलहाल ड्रिलिंग रोक दी गई है। रेस्क्यू का आज 12वां दिन है। ड्रिलिंग का काम रूक जाने से मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद भी आज दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। आज की रात भी मजदूरों को सुरंग की कैद में गुजारनी होगी।

सचिव नीरज खैरवाल का कहना है कि बेस को मजबूत बनाने का काम जारी है। सुबह छह बजे दोबारा ड्रिल शुरू किया जाएगा। इसके बाद कल दिन तक ऑपरेशन सफल होने की संभावना है।

Search

Archives