Home » 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 9 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
देश

300 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 9 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा- स्वाट टीम ने 9 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में ड्रग्स की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। फैक्ट्री को विदेशी नागरिक चला रहे थे। बता दें कि ग्रेटर नोएडा से विदेश में भी ड्रग्स की सप्लाई की जाती है। इससे पहले दिल्ली और मुंबई पुलिस उत्तर प्रदेश में ड्रग्स पकड़ चुकी है। पहली बार यूपी पुलिस के हाथ ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप लगी है। यह कार्रवाई डीसीपी ग्रेटर नोएडा के खास इनपुट पर की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 46 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है जिसकी कीमत 200 करोड़ है अन्य ड्रग्स से संबंधित जो सामान बरामद हुआ है उसकी कीमत लगभग 100 करोड़ है। सूरजपुर क्षेत्र में चल रही फैक्ट्री में ड्रग्स बनाई जाती थी, इसमें नौ अफ्रीकी मूल के नागरिक शामिल हैं।

Search

Archives