पंजाब. जालंधर के संगरूर में अपराधियों ने गोली मारकर डीसीपी दलबीर सिंह की हत्या कर दी। पुलिस को डीसीपी की लाश एक जनवरी को बस्ती बावा खेल नहर के पास सड़क पर पड़ी मिली है। दरअसल उस समय पहले ही इसी गांव के कुछ लोगों कि साथ डीसीपी की लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में डीसीपी ने अपनी लाइसेंस वाली रिवॉल्वर से गोली चला दी थी। हालांकि अगले ही दिन डीसीपी और गांव वालों के बीच मामला सुलझ गया था। बता दें की डीसीपी दलबीर सिंह जाने माने वेट लिफ्टर थे। वो अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित थे।
इस मामले की जांच में जुटे ADCP बलविंदर सिंह रंधावा का कहना है की उन्हें फोन पर सड़क किनारे लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंच कर पता चला कि वो डीसीपी दलबीर सिंह की लाश है। लाश के सर पर चोट के निशान भी मिले हैं। डीसीपी की सर्विस पिस्टल गायब है। शव के पोस्टमार्टम में गर्दन में गोली भी मिली है।
डीसीपी के दोस्तों की मानें तो न्यू ईयर की पार्टी करने के बाद बस स्टैड के पीछे उन्हें छोड़ा गया था। इस दौरान वो अकेले थे और उनके सिक्योरिटी गार्ड उनके साथ नहीं थे। इस मामले में पुलिस ने बस स्टैंड के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। डीसीपी के घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है।