Home » चीन में कोविड-19 सहित कई वायरस की मौजूदगी, 14 साल से कम उम्र के बच्चे आ रहे चपेट में
दिल्ली-एनसीआर देश

चीन में कोविड-19 सहित कई वायरस की मौजूदगी, 14 साल से कम उम्र के बच्चे आ रहे चपेट में

नईदिल्ली। चीन में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) भी शामिल है। सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरस तेजी से फैल रहा है। कुछ लोगों का दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाट पर भीड़ देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया यूजर इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस की मौजूदगी की होने का दावा कर रहे हैं। चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस ठीक फ्लू और कोविड-19 के लक्षणों से मेल खा रहा है। इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

चीन में एचएमपीवी सहित कई वायरस हावी हो रहे हैं। चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी (डीसीए ) ने एचएमपीवी वायरस के फैलाव को रोकने के लिए एक पायलट मॉनिटरिंग सिस्टम की घोषणा की। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में सर्दियों के दौरान सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ने की उम्मीद है, जिससे अधिकारियों को अज्ञात सूक्ष्म जीवों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल बना रही है, जो शुरुआती कोविड-19 प्रतिक्रिया के विपरीत है। अधिकारियों का अनुमान है कि सर्दियों और वसंत के दौरान सांस संबंधी बीमारी से जुड़े संक्रमण में लगातार वृद्धि होगी। राइनोवायरस और एचएमपीवी के हाल ही में पाए गए वायरस में नए है, जो 14 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों पर ज्यादा असर कर रही है।

एचएमपीवी वायरस क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एक आरएनए वायरस है, जो न्युमोवायरिडे परिवार से संबंध रखता है। इसे पहली बार 2001 में डच शोधकर्ताओं ने खोजा था। यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन संक्रमण का कारण बनता है और खांसने या छींकने से फैलता है। संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से भी यह तेजी से फैल सकता है। इसका संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का होता है, और यह सर्दियों और वसंत में सबसे ज्यादा पाया जाता है।

वायरस का सॉफ्ट टारगेट

एचएमपीवी का मुख्य सॉफ्ट टारगेट बच्चे और बुजुर्ग हैं। ये वही समूह हैं जो कोरोना महामारी के दौरान भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने, और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी है।

चीन की प्रतिक्रिया और संभावित जोखिम

चीन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सर्दी और वसंत के मौसम में देश में सांस संबंधी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि वे अज्ञात प्रकार के निमोनिया के लिए एक निगरानी प्रणाली चला रहे हैं। हालांकि, अब भी यह चिंता बनी हुई है कि चीन सरकार वायरस से जुड़े वास्तविक आंकड़े और स्थिति को पूरी तरह सामने नहीं ला रही।

एचएमपीवी के खिलाफ वैक्सीन का अभाव

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, लेकिन इसके कारण गंभीर संक्रमण भी हो सकता है। 14 साल से कम उम्र के बच्चों में इसके मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिससे चीन के स्वास्थ्य अधिकारी चिंतित हैं।

Search

Archives