Home » सर्चिंग अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों को खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन
देश

सर्चिंग अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों को खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन

अमृतसर। बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार शाम को पंजाब के अमृतसर जिले के सीमांत गांव धनोए खुर्द से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ अधिकारियों ने जांच के बाद ड्रोन और हेरोइन को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है।

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बीएसएफ की एक टुकड़ी मंगलवार शाम को सीमांत गांव धनोए खुर्द में गश्त कर रही थी। इसी दौरान जवानों को गांव के पास एक खेत में ड्रोन होने की सूचना मिली। इसके बाद ही बीएसएफ की टुकड़ी ने गांव में सर्च अभियान चलाया। जवानों को धान के खेत से चीन निर्मित ड्रोन (मॉडल-डीजेआई मेट्रिक्स 350आरटीके) मिला। वही 470 ग्राम हेरोइन भी मिली।

0 ड्रोन व नशे की खेप बरामद
उधर तरनतारन जिले में सोमवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन और दो किलो 518 ग्राम हेरोइन की खेप पंजाब पुलिस व बीएसएफ ने बरामद किया है। भिखीविंड के डीएसपी प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि बीओपी कलसिया के पास ड्रोन दाखिल होने की सूचना रात नौ बजे मिली। इसके बाद थाना खालड़ा पुलिस और बीएसएफ जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान धान के एक खेत से ड्रोन और 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Search

Archives