किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप रात 11ः06 बजे आया। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को 2 बार हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए।
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों भूकंपों का केंद्र किश्तवाड़ में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार किश्तवाड़ में रात 11 बजकर एक मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। उसने बताया कि भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इससे पहले शाम पांच बजकर 20 मिनट पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र भी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।