Home » हिमाचल में भूकंप के झटके : कुल्लू रहा केन्द्र, 3.0 रही भूकंप की तीव्रता
देश

हिमाचल में भूकंप के झटके : कुल्लू रहा केन्द्र, 3.0 रही भूकंप की तीव्रता

कुल्लू। हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार सुबह तड़के हिमाचल में भूकंप के झटके लगे। हालांकि, इस भूकंप से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। क्योंकि भूकंप की तीव्रता कम थी।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, हिमाचल के कुल्लू के पास भूकंप का केंद्र रहा। शुक्रवार सुबह तड़के 3 बजकर 39 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 मापी गई। बता दें कि, भूकंप विज्ञानी इस तीव्रता के भूकंप को मामूली भूकंप मानते हैं जिससे क्षति होने की संभावना नहीं होती है, लेकिन मालूम रहे कि, इसी साल अप्रैल 2024 में हिमाचल में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के चलते हिमाचल में तेज झटके महसूस किए गए थे। लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए थे। हालांकि, भूकंप में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था, वहीं हिमाचल के साथ पिछले दिनों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी भूकंप के झटके लग चुके हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तो कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।