Home » कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, पत्नी से पूछताछ
दिल्ली-एनसीआर देश

कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या, खून से लथपथ मिली लाश, पत्नी से पूछताछ

नई दिल्ली। 1981 बैच के वरिष्ठ आईपीएस कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या की सनसनीखेज खबर बेंगलुरु से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी की खून से लथपथ लाश उनके घर से बरामद हुई है।

शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या की आशंका है और शक की सुई उनकी पत्नी पर घूम रही है। घटना के वक्त पत्नी और बेटी घर में मौजूद थीं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार बिहार के चंपारण के रहने वाले 68 वर्षीय आइपीएस अफसर का शव बेंगलुरु स्थित पाश इलाके एचएसआर में स्थित तीन मंजिले मकान के भूतल पर मिला।

बेंगलुरु के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने बताया, दोपहर करीब 4-4ः30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह घटना के खिलाफ शिकायत दे रहा है, और उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है। ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई।

Search

Archives