खरखौदा। एसएजी यूनिट सोनीपत ने रोहणा से बरोणा मार्ग पर एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम दीपक है। इस पर आरोप है कि इसने कुंडली में एचडीएफसी बैंक की कैश वैन में 38 लाख रुपये की लूटपाट की थी। पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
यूनिट प्रभारी ने बताया कि झज्जर के रेवाड़ी खेड़ा का निवासी दीपक बाइक पर सवार था। पुलिस को दीपक की गतिविधियों के बारे में इनपुट मिला, जिसके आधार पर यूनिट ने प्रभारी अजय धनखड़ की अगुवाई में उसका झज्जर से उसका पीछा करना शुरू किया। पीछा करते समय, दीपक ने एसएजी टीम पर रोहणा- बरोणा मार्ग पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दीपक के पैर में गोली मारी और उसे काबू में किया। दीपक कुंडली में 38 लाख रुपये की लूट में शामिल था और तब से फरार चल रहा था। मुठभेड़ में घायल दीपक को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, दीपक की गिरफ्तारी से कई अन्य अपराधों की गुत्थी भी सुलझ सकती है।